Simple Dot One Launched by Simple Energy with 151 KM Range in just ₹99,999 to compete directly with OLA & Ether

motorrevolve.com
4 Min Read
Photo Simple Energy

Simple Energy ने लांच किया अपना Simple Dot One स्कूटर देगा 151 KM की रेंज

Simple Dot One
Photo Simple One

जहां एक तरफ EV टू व्हीलर के मार्केट में OLA और ETHER ने अपना दबदबा कायम किया हुआ है वहीं दूसरी तरफ कुछ कंपनियां है जो अपने कॉस्ट इफेक्टिवेनेस और एडवांस्ड तकनीक के साथ EV टू व्हीलर मार्केट में अपनी जगह बनाने का प्रयास कर रही है उनमें से ही एक ब्रांड है Simple Energy आपको बताते चले की Simple Energy बेंगलुरू स्थित एक भारतीय स्टार्टअप है।

Simple Energy ने अपना पहला स्कूटर 15 अगस्त 2021 को Simple One लॉन्च किया था जिसने EV टू व्हीलर मार्केट में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन Simple One की लॉन्च प्राइस ₹1,45,000 एक्स शोरूम रखी गई थी जो कि इसके कंपीटीटर्स OLA और Ether के प्राइसेस के आसपास ही था OLA और Ether पहले से ही मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बन चुके थे इसके चलते Simple One इस Price Range कुछ खास कम्पटीशन नही कर पाया।

Simple Dot One
Photo Simple One

लेकिन अब Simple Energy ने कम बजट में अच्छी रेंज देने वाला अपना स्कूटर Simple Dot One लांच कर दिया है जिसकी प्री बुकिंग Simple One की ऑफिशल वेबसाइट से की जा सकती है, अब देखने वाली बात यह होगी की सिंपल एनर्जी की का यह किफायती स्कूटर Simple Dot One EV टू व्हीलर मार्केट में ग्राहकों को अपनी ओर कितना आकर्षित कर पता है।

यह हैं Simple Dot One की स्पेसिफिकेशंस

Range

Simple Dot One Battery Capacity
Photo Simple One

Simple Dot One में 3.7 किलोवाट हॉर्स का बैट्री पैक दिया गया है, Simple Energy ने Simple Dot One की फुल चार्ज पर 151 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज क्लेम करता है इसमें देखने वाली बात यह होगी कि क्या यह स्कूटर जिसकी सर्टिफाइड रेंज 151 किलोमीटर कंपनी क्लेम कर रही है एक्चुअल में उतना चलेगी या फिर सर्टिफाइड रेंज भी IDC (Ideal Driving Condition) रेंज की तरह एक्चुअल रेंज से कम होगी|

Top Speed

Simple One की ऑफिशल साइट से मिली जानकारी के अनुसार Simple Dot One की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है, साथ ही कंपनी यह भी क्लेम करती है की Simple Dot One  0 से 40 KM/H की स्पीड 2.77 सेकंड्स में पहुच सकती हैSimple Dot One में 8.5 KW  की पीक पावर वाली मोटर दी गई है जो की 72 न्यूटन मीटर का Torque और प्रोड्यूस करती है।

Breaking System

Simple Dot One में ब्रेकिंग के लिए कांबी ब्रेकिंग सिस्टम यानी कि CBS दिया गया है जो की Riding के समय ब्रेकिंग को काफी स्टेबल बना देता है Simple Dot One में आपको फ्रंट और रियर में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे|

Color Options

Simple Dot One में Brazen Black के साथ पांच कलर ऑप्शंस मिलेंगे

1 NAMMA RED 

Simple Dot One Color Options
Photo Simple One

2.AZURE BLUE

Simple Dot One Color Options
Photo Simple One

3. GRACE WHITE

Simple Dot One Color Options
Photo Simple One

4. BRAZEN X

Simple One Color Options
Photo Simple One

5. LIGHT X

Simple Dot One Color Options
Photo Simple One

Royal Enfield Gun Shot 650: First Look Revealed, कब होगी लांच?

TAGGED:
Share This Article
3 Comments