Tata Harrier (Smart O) 15.99 Lakh Better Than Pure & (Pure O)

MOHD KAMRAN
7 Min Read

Tata Harrier एक ऐसी SUV जिसने टाटा मोटर्स की ब्रांड आइकॉन Tata Safari के नई जनरेशन वैरिएंट की सेल्स को कम्पेटेशन दिया है इस गाड़ी लुक और रोड प्रेजेंस का हर कोई दीवाना है लेकिन इसकी प्राइसिंग भी काफी हाई रहती है वैसे तो Tata Harrier में टोटल 25 वैरिएंट्स आते हैं लेकिन जब इसके एंट्री लेवल में वैल्यू फॉर मनी वैरिएंट की आती है तो Smart (O) वैरिएंट सबसे वैल्यू फॉर मनी है जिसके बारे में हम आज चर्चा करने वाले हैं की क्या यह वैरिएंट वाकई में वैल्यू फॉर मनी है या फिर आपको इसके हायर वैरिएंट के लिए जाना चाहिए।

Tata Harrier Variants & Price

Tata Harrier में में आने वाले वैरिएंट्स और उनकी ऑन रोड कीमत कुछ इस प्रकार है

S.NOVariantsOn Road Price
1Smart18.09 (Lakh)
2Smart (O)18.66 (Lakh)
3Pure19.81 (Lakh)
4Pure (O)20.38 (Lakh)
5Pure Plus21.75 (Lakh)
6Pure Plus S22.90 (Lakh)
7Pure Plus S Dark Edition23.24 (Lakh)
8Pure Plus AT TC23.24 (Lakh)
9Adventure23.47 (Lakh)
10Pure Plus S AT24.50 (Lakh)
11Pure Plus S AT Dark Edition24.84 (Lakh)
12Adventure Plus25.19 (Lakh)
13Adventure Plus Dark Edition25.82 (Lakh)
14Adventure Plus A26.33 (Lakh)
15Fearless Dual Tone26.68 (Lakh)
16Adventure Plus AT TC26.79 (Lakh)
17Fearless Dark Edition27.31 (Lakh)
18Adventure Plus Dark edition AT TC27.42 (Lakh)
19Adventure Plus A AT27.94 (Lakh)
20Fearless Dual Tone AT28.28 (Lakh)
21Fearless Plus Dual Tone28.39 (Lakh)
22Fearless Dark Edition AT28.91 (Lakh)
23Fearless Plus Dark Edition29.02 (Lakh)
24Fearless Plus dual Tone AT TC30.00 (Lakh)
25Fearless Plus Dark Edition AT30.63 (Lakh)
आज के इस आर्टिकल में हम Smart (O) वैरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसकी ऑन रोड कीमत 18.66 लाख है।

यह भी पढ़ें

Which Scorpio N Model Is Value For Money: Scorpio N का कौन सा मॉडल वैल्यू फॉर मनी है?

Tata Harrier Exterior

बात अगर टाटा हैरियर की करें तो इस ज़बरदस्त SUV में आप को लगभग सभी फीचर्स ऑफर किये जाते हैं जो की वैरिएंट के हिसाब से अलग अलग मिल Smart (O) में आप को फ्रंट में LED कनेक्टेड DRLs, LED हेडलैंप, LED टर्न इंडीकेटर्स पियानो बालक कलर की ग्रिल और साथ में ही सिल्वर कलर की स्किड प्लेट मिल जाती है।

Tata Harrier

साइड प्रोफाइल में आप को 17″ के सिल्वर कलर के एलाय व्हील्स ब्लैक को ORVMs विथ टर्न इंडीकेटर्स फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम बरअक्स के साथ अच्छा ग्लास एरिया मिल जाता है क्योंकि गाड़ी की चौड़ाई 2741 MM और ऊंचाई 1718 MM है जिसके चलते इस गाड़ी की साइड प्रोफाइल काफी स्टैंड आउट और हैवी लगती है इसके लुक और भी एनहान्स इसमें आप को ब्लैक कलर की प्लास्टिक क्लैडिंग दी गयी है जो की काफी अच्छी बात है।

इस गाड़ी में आपको नार्मल Key विथ सेण्टर लॉकिंग मिल जाएगी लेकिन कोई भी रिक्वेस्ट सेंसर्स नहीं मिलता है वही पर अगर इसकी रियर करें जो की इस गाड़ी की USP है एक दम बेहतरीन लुक देती है रियर में आपको फुल LED सेटअप विथ कनेक्टेड LED टेल लैंप ऑफर किया जाता है जो की इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है इसके साथ ही आपको रियर में हाई माउंट स्टॉप लैंप के साथ रियर डिफॉगर भी देखने को मिल जाता है।

Tata Harrier Interior

एक्सटेरियर वाइज तो यह गाडी आपको बिलकुल भी निराश नहीं करने वाली लेकिन इंटीरियर में आपको कोम्प्रोमाईज़ करने पड़ सकते हैं जैसे की इसमें आप को कोई भी इंफोटेनमेंट सिस्टम और म्यूजिक सिस्टम नहीं मिलता है यह तो है न मिलने वाले फीचर्स की लिस्ट जो की आप चाहें तो शोरूम से भी लगवा सकते हैं।

Tata Harrier

इंटीरियर में आप को फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फुल्ली आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल AC, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, आर्मरेस्ट, चरों पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल ORVMs के साथ ही सॉफ्ट टच डोर पेनल्स रियर AC विंड्स USB टाइप A और टाइप C चार्जिंग पोर्ट्स के साथ बेहतरीन फैब्रिक सीट्स और अच्छा अंडर थाई सपोर्ट देखने को मिल जायेगा इसके साथ ही इसमें आपको रियर में 60:40 स्प्लिट सीट्स 435 लीटर का मैसिव बूटस्पेस मिल जाता है।

इसके साथ ही आपको सेफ्टी के लिहाज से 6 एयर बैग्स ABS, EBD, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, TPMS, ESP जैसे कई एडवांस फीचर्स ऑफर किये जाते हैं।

Tata Harrier Engine

Tata Harrier में आपको सिर्फ डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है जिसमें आप को 1956 CC 2 लीटर का 4 सिलिंडर इनलाइन इंजन मिलता है जो प्रोडूस करता है 168 bhp की पावर और 350 NM का टार्क जिसमें आपको 6 स्पीड मैन्युअल के साथ 6 स्पीड औटोमटिक Torque Converter का ऑप्शन मिलेगा मैन्युअल में यह अआप को लगभग 14 से 16 KMPL का माइलेज दे देगा।

Opinion

अगर आप को सेफ्टी के साथ Tata Harrier वाला रुतबा चाहिए वो भी कम प्राइस में तो यह Smart (O) वैरिएंट आप के लिए बेस्ट हो सकता है जिसमें आप म्यूजिक और इंफोटेनमेंट सिस्टम अपने हिसाब से लगवा स्काई हैं और यह आपके लिए एक अच्छा पैकेज बन जाएगी लेकिन अगर आप ज़यादा प्रीमियम फीचर्स और इंटीरियर चाहते हैं तो आप इसके हायर वैरिएंट्स की तरफ जा सकते हैं।

motorrevolve पर हम कुछ इसी तरह की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी और साथ ही ऑटोमोबाइल की दुनिया से जुडी और भी ख़बरें व सामग्री आसान भाषा में शेयर करते रहते हैं।

अगर आपको इसमें इंटरस्ट है तो नोटिफिवशं को सब्सक्राइब करना बिलकुल न भूलें ताकि जब भी हम कोई नयी जानकरी साझा करें तो उसका नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंच सके पोस्ट के बारे  में हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय ज़रूर बातें जानकरी अगर अच्छी लगी हो तो अपनों के साथ ज़रूर शेयर करें।

Share This Article
Follow:
MOHD KAMRAN is the Owner of motorrevolve.com I personally write blogs here and try to provide a simplified information related to automobile industry to our readers here I provide wide range of news, blogs, opinions and many more things related to all kind of vehicles so stay connected.
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *