Toyota Urban Cruiser Hyryder का SE-CNG वैरिएंट आराम से 28 KM/KG का बेहतरीन माइलेज देता है SUV सेगमेंट कमपनी फिटेड CNG के साथ इतनी बेहतरीन माइलेज देने वाली पहली कार बन जाती है आप को बता दें की SE Toyota Urban Cruiser Hyryder का CNG में बेस वैरिएंट है और इसमें आप को वो सभी फैटूएस मिल जाते हैं जो आज के दौर में लगभग हर कार बायर एक्सपेक्ट करता है इसकी प्राइस और फीचर्स के साथ इंजन और परफॉरमेंस से जुडी साड़ी जानकरी आगे दी गयी है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG Mileage
वैसे तो इसमें माइल्ड हाइब्रिड के साथ स्ट्रांग हाइब्रिड का भी ऑप्शन आता है लेकिन CNG वैरिएंट की तुलना में स्ट्रांग हाइब्रिड लगभग 3.5 लाख का अंतर है स्ट्रांग हाइब्रिड भी लगभग 22 से 24 KMPL का ही माइलेज देता है भारतीय बाजार और ग्राहको के रूचि के हिसाब से UC Hyryder का संगवारीअन्ट ही ज़्यादा वैल्यू फॉर मनी मालूम होता है जो की आप को सिटी में 24 से 25 KM/KG और हाईवे पर 28+ KM/KG का माइलेज दे देती है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder Exterior
बाहर से Toyota UC Hyryder के SE CNG वैरिएंट देखने पर कहीं से भी नहीं लगने वाला की यह बेस वैरिएंट है सिवाय इसके व्हील्स के इसमें आप को 16″ के स्पोक व्हील्स विथ वाइट कलर व्हील कवर्स के साथ मिलते हैं जो की ठीक ठाक लगते हैं अगर आप बेस वैरिएंट ले रहे हैं तो आप को इससे परेशानी नहीं होनी चाहिए वही पर अगर आपको एलाय व्हील्स चाहिए तो आपके पास दो ऑप्शंस हैं।
पहला आप इसके हायर वेरिंट्स की तरफ जाना चाहिए जो SE वैरिएंट से 2.15 लाख महंगा पड़ता है जिसमें आप को सनरूफ, LED DRLs के साथ और भी काई सारे फीचर्स मिल जाते हैं दूसरा आप एलाय व्हील्स ही अगर चाहते हैं तो आप आफ्टर मार्केट लगवा सकते हैं Toyota UC Hyryder में आप को
- LED DRLS
- LED Turn Indicators
- Projector Headlamp with Halogen Setup
- Piano Silver Color Skid Plate
- Request Sensors
- Keyless Entry
- Shark Fen Antena
- Rear Camera (No Adaptive Guidelines)
- Rear Skid Plate
- Rear Wiper Washer Defogger
- High Mount Stop Lamp
- LED Tail Lamps
फीचर्स ऑफर किये जाते हैं।
यह भी पढ़ें
Toyota Urban Cruiser Hyryder Interior Features
बात अगर Toyota UC Hyryder के इंटीरियर के फीचर्स की करें तो इसमें आप को ज़रुरत के सभी फाइटर्स के साथ कुछ एडवांस फीचर्स भी ऑफर किये जाते हैं साथ ही इसके इंटीरियर सेक्शन को काफी हद तक कम्फर्टबल और प्रक्टिकल बनाने की कोशिश की गयी है जिसमें आप को
- Push Start Stop Button
- Semi Digital Instrument Cluster
- Steering Mounted Controls
- Cruise Control
- Driver Armrest With Decent Space & Leather Finish
- 7″ Infotainment System With Wireless Android Auto And Apple Car Play
- 4 Speakers Setup
- 4 Power Window With Driver Side One Touch UP and Down
- Electrically Adjustable Foldable ORVM’s (Not Auto Fold)
- Rear AC Winds
- Rear Charging With Type A & Type C
- 3 Adjustable Headrests With Center Armrest & Cup Holder
- Rear Adjustable Seat Belts
के साथ और भी कई सरे फीचर्स मिल जाते हैं
Toyota Urban Cruiser Hyryder Engine & Performance
Toyota Urban Cruiser Hyryder में K सीरीज का 1.5 लीटर 4 सिलिंडर नैचुरली एस्पिरेटेड 5 स्पीड मैन्युअल पेट्रोल इंजन आता है जो की 102 bhp की पावर और 136 NM का टार्क जेनेरेट करता है CNG पर यह आपको 28 KM/KG और पेट्रोल पर 14 से 15 KMPL की माइलेज आराम से दे देगा इंजन काफी रिफाइंड और स्मूथ है जिससे इस फाइव सीटर कार में फुल कैपेसिटी के साथ चलने पर भी आप को एक बेहतरीन ड्राइव एक्सपेरिएंस मिलेगा।
Toyota Urban Cruiser Hyryder Price
Toyota Urban Cruiser Hyryder के SE CNG वैरिएंट की ऑन रोड कीमत 15.86 है आप को थोड़ी ज़्यादा लग सकती है लेकिन इस प्राइस पॉइंट पर Toyota अच्छे फीचर्स के साथ बेहतरीन परफॉरमेंस और एक SUV प्रोवाइड कर रहा है जो काफी अच्छी बात है और नो डॉउट यह गाड़ी आगे चलकर CNG में आपके लॉखों रूपए बचने वाली है।
motorrevolve पर हम कुछ इसी तरह की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी और साथ ही ऑटोमोबाइल की दुनिया से जुडी और भी ख़बरें व सामग्री आसान भाषा में शेयर करते रहते हैं।
अगर आपको इसमें इंटरस्ट है तो नोटिफिवशं को सब्सक्राइब करना बिलकुल न भूलें ताकि जब भी हम कोई नयी जानकरी साझा करें तो उसका नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंच सके पोस्ट के बारे में हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय ज़रूर बातें जानकरी अगर अच्छी लगी हो तो अपनों के साथ ज़रूर शेयर करें।