CNG Car With Automatic Transmission, टाटा मोटर्स ने अपने 2 गाड़ियों Tata Tiago (Hatchback) Tata Tigore (Sedan) के CNG वैरिएंट्स में आटोमेटिक ट्रांसमिशन को इंट्रोडस करने की घोषणा कर दी है ये भारतीय 4 मार्केट में पहली बार ऐसा होगा की कोई कंपनी, कंपनी फिटेड CNG के साथ औटोमटिक ट्रांसमिशन प्रोवाइड करवाने जा रही है आप को बता दें की टाटा मोटर्स अपनी इन दोनों गाड़ियों में AMT (Autoamtic Manual Transmission) देने वाली है अब देखना यह होगा की क्या भारत में मौजूद और भी ऑटोमोबाइल कंपनियां इस सेगमेंट में कदम कब कैसे बढाती हैं।
Table of Contents
CNG Car With Automatic Transmission In India
अभी तक ऐसा होता था की अगर आप को आटोमेटिक गाड़ी चाहिए तो आप के पास केवल 2 ऑप्शंस होते थे पेट्रोल और डीजल जिसके चलते आटोमेटिक सेगमेंट में माइलेज भी काफी अलग देखने को मिलता था अगर आप का ड्राइव ज़्यादा तर सिटी में रहता है तो डेफिनेटली AMT आप लिए अच्छा ऑप्शन है।
लेकिन जब भी कोई सिटी में ज़्यादा ड्राइव करता है तो उसको माइलेज की भी ज़रुरत होती थी जो की पेट्रोल और डीजल के साथ अच्छा माइलेज निकल पाना संभव नहीं था अगर आप बहार से CNG लगवा भी लो आटोमेटिक गाड़ी में तो वारंटी के साथ और भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन इसका हल अब टाटा मोटर्स ने निकाल दिया है अब देखना यह होगा की CNG Car With Automatic Transmission जब लांच होती हैं तो इनका रियल वर्ल्ड में क्या परफॉरमेंस रहता है
CNG Car With Automatic Transmission Launch Date
टाटा मोटर्स ने CNG औटोमटिक गाड़ियों की बुकिंग्स भी लेनी चालू कर दी है आप Tiago या Tigore की बुकिंग ऑनलाइन या फिर किसी भी नजदीजी डीलरशिप पर जा कर ₹21,000 का टोकन अमाउंट देकर करवा सकते हैं इन दोनों गाड़ियों के इसी हफ्ते लांच होने की भी उम्मीद है।
CNG Car With Automatic Transmission Tiago &Tigore iCNG
आप को बता दें की टाटा मोटर्स अपनी CNG गाड़ियों में iCNG टेक्नोलॉजी का यूज चाहे पेट्रोल पे हो या CNG पर एक ही ECU पर चलती है और पावर में ज़रा सा भी अंतर् नहीं महसूस होता है Tata Tiago, Tigore में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर इंजन आता है जो की CNG पर 73 bhp की पॉवर और 93 NM का टार्क निकालता है यह गाड़ी अभी तक 5 स्पीड मैन्युअल में आती थी और अब CNG में भी 5 स्पीड AMT मिलने वाला है इसके CNG औटोमटिक की एक्सपेक्टेड प्राइस 7 लाख एक्स शोरूम होने का अनुमान है।
आप को बता दें की CNG का ऑटोएटिक वैरिएंट ZXA और ZXA+ में लांच होगा जिसमें दोनों गई गाड़ियों को नए कलर ऑप्शंस मिलने वाले है Tiago में Torando Blue और Tigore में Mateor Bronze और Tigore NRG में Grassland Biege कलर ऑप्शन ऐड होने वाले हैं।
CNG Car With Automatic Transmission Features
बात अगर फीचर्स की करें तो Tiago और Tigore के जिन वैरिएंट्स में CNG AMT लांच होने वाला है उन मॉडल्स में आप को अब ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी मिलने वाली है मतलब की अब CNG के साथ आप को बूट स्पेस के साथ कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं करना पड़ेगा और साथ में AMT तो है ही इसके अलावा आप को 14″ के व्हील्स LED DRLs 7″ का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विथ एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले, ऑटोफोल्डिंग ORVM के लेस्स एंट्री हरमन का 8 स्पीकर्स का बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम औटोमटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल AC, और साथ ही Tigore CNG में रेन सेंसिंग विपर्स भी मिलने वाले हैं।
motorrevolve पर हम कुछ इसी तरह की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी और साथ ही ऑटोमोबाइल की दुनिया से जुडी और भी ख़बरें व सामग्री आसान भाषा में शेयर करते रहते हैं अगर आपको इसमें इंटरस्ट है तो नोटिफिवशं को सब्सक्राइब करना बिलकुल न भूलें ताकि जब भी हम कोई नयी जानकरी साझा करें तो उसका नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंच सके पोस्ट के बारे में हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय ज़रूर बातें जानकरी अगर अच्छी लगी हो तो अपनों के साथ ज़रूर शेयर करें।