Hero Mavrick, पिछले साल Hero Motocorp ने Harley Davidson के साथ मिलकर Harley Davidson X440 को लांच किया था जो की अपने लुक्स फीचर्स और परफॉरमेंस को लेकर काफी चर्चा में थी लेकिन इसकी प्राइस थोड़ी ज़्यादा थी जिसके चलते यह बाइक लोगों को पसंद तो आयी लेकिन ग्राहकों को कुछ खास लुभा नहीं पायी लेकिन Hero Motocorp अब इसी सेम प्लेटफार्म पर बानी बाइक Mavrick 440 को 23 जनवरी को लांच करने जा रहा है Hero Motocorp ने इसका टीज़र भी रिलीज़ कर दिया है टीज़र में क्या कुछ खास नज़र आया उसके बारे में हम आगे आप को बताने वाले हैं।
Table of Contents
Hero Mavrick Price In India
Harley Davidson X440 का लोगों ज़्यादा न पसंद आने का कारन यह भी था की कहीं न कहीं इसकी प्राइस हाई थी लेकिन इस बार Hero Motocorp Hero Mavrick की स्टार्टिंग प्राइस 2 लाख के आस पास रखने वाला है अब देखना यह होगा की Harley Davidson के साथ कोलैबोरेशन में Hero Mavrick बिकेर्स को कितना लुभा पाती है।
Hero Mavrick Features
जैसा की हमने आप को बतया की Hero Motocorp ने Hero Mavrick का टीज़र आउट कर दिया है जिसमें आने वाली इस बाइक के कुछ फीचर्स भी देखे जा सकते हैं।
फ्रंट में फुल LED Light का सेटअप है लेकिन खास बात यह होने वाली है की इस बार इस हेडलाइट में आप अल्फाबेट लेटर H का शेप देखने को मिलेगा जो की काफी खूबसरत लग रहा है और आई कैचिंग भी है टीज़र में साफ़ तौर से देखा जा सकता है की इस बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने वाला है जिसको एक यूनिक शेप दिया। इसमें आप को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ODO मीटर, ट्रिप मीटर, RPM मीटर, टाइम, फ्यूल मीटर, के साथ साथ और भी कई फीचर्स देखने को मिल जायेंगे
इसके साथ ही आप को Hero Mavrick में रियर में ट्विन हाड्रोलिक सस्पेंशन के साथ सिंगल ग्रैब रेल मिलने वाली है बात अगर इसके टायर साइज की करें तो इसमें आप को फ्रंट में 16″ इंच और रियर में 14″ के टायर्स मिल सकते हैं, ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर में डिस्क बरअक्स मिलेंगी
क्योंकि तक इस बाइक को लांच नहीं किया गया है इसीलिए अभी इसके सारे फीचर्स को बता पाना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन टीज़र को देखने से यह अनुभव होता है कि Royal Enfield Himalayan से मिलता जुलता फ्यूल टैंक डिज़ाइन देखने को मिल सकता है साथ ही इसके आप को डुअल टोन सीट्स और USD सस्पेंशन्स और LED Indicators भी देखने को मिल सकते हैं।
Hero Mavrick Engine
इस बाइक में 440 CC का सिंगल सिलिंडर आयल कूल्ड देखने को मिलेगा जो Harley Davidson X 440 में दिया गया था जो की 27.37 PS की पावर और 38 NM का टार्क प्रोडूस करेगा जो की लगभग 28 से 30 KMPL की माइलेज दे देगा।
यह भी पढ़ें
Mahindra 5 Door Thar Launch Date Confirmed: 14 अगस्त को लांच हो सकती है Mahindra 5 Door Thar
Hero Mavrick Rivlas
देखा जाये तो Hero Mavrick का सीधा कम्पटीशन Royal Enfield Classic 350, Hunter 350 और Honda CB 350 से होने वाला है अब इसमें देखना यह होगा की Hero Motocorp जो की भारत की सबसे बड़ी 2 पहिया वाहन निर्माता है और 2 व्हीलर मार्केट में सबसे ज़्यादा शेयर होल्ड करती है उस कंपनी की यह Street Fighter बाइक लोगों को किना पसंद आती है।
motorrevolve पर हम कुछ इसी तरह की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी और साथ ही ऑटोमोबाइल की दुनिया से जुडी और भी ख़बरें व सामग्री आसान भाषा में शेयर करते रहते हैं अगर आपको इसमें इंटरस्ट है तो नोटिफिवशं को सब्सक्राइब करना बिलकुल न भूलें ताकि जब भी हम कोई नयी जानकरी साझा करें तो उसका नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंच सके पोस्ट के बारे में हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय ज़रूर बातें जानकरी अगर अच्छी लगी हो तो अपनों के साथ ज़रूर शेयर करें।
यह भी पढ़ें
Vehicle Insurance: गाड़ी का बीमा करवाते समय रखें इन 5 बातों का ध्यान मिलेगा पूरा हर्जाना