Mahindra 5 Door Thar Launch Date सामने आ गयी है जिसका सभी Thar फैंस इंतज़ार कर रहे थे आप को बता दें की Mahindra 5 Door Thar Launch Date 14 अगस्त हो सकती है कुछ रयूमर्स ऐसे भी आ रहे थे की Mahindra 5 Door Thar 15 अगस्त को भी लांच हो सकती है लेकिन अभी इसकी उम्मीद की जाती है की यह Most Awaited SUV 14 अगस्त को लांच हो सकती है।
Table of Contents
Mahindra 5 Door Thar Launch Date & Price (Expected)
Mahindra 5 Door Thar Launch Date तो हमने आप को बता दी अगर बात इसके प्राइसिंग की करें तो यह निश्चित रूप से करंट टाइम में आरही रही Thar ३3 Door से ज़यादा महंगी तो होने ही वाली है अभी तो Thar मार्किट में उपलब्ध है उसका EX-Showroom प्राइस की ₹11,25,000 से ₹17,20,000 तक जाता है उम्मीद ये की जाती है की Mahindra 5 Door Thar की स्टार्टिंग EX-Showroom प्राइस लगभग 15 लाख होनी चाहिए क्योंकि इसमें आप को पहले की तुलना में काफी ज़्यादा फीचर्स मिलने वाले वाले हैं।
Mahindra 5 Door Thar Specifications (Expected)
जैसा की Mahindra 5 Door Thar Launch Date सामने आ गयी है तो अब इसके स्पेसिफिकेशन को लेकर लगने वाले कयास भी काफी तेज़ हो गए हैं टेस्टिंग के दौरान देखि गयी Mahindra 5 Door Thar के हिसाब से अगर देखा जाये तो Mahindra 5 Door Thar में आप को फ्रंट में अपग्रेडेड ग्रिल देखने को मिल सकती है इसके साथ ही आप को इंटीरियर के मामले में भी कई मेजर अपडेट देखने को मिल सकते है जैसे की ड्यूल टोन डैशबोर्ड, 10.25″ का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई अपग्रेड्स देखने को मिल सकते है।
ये तो आप सभी जानते हैं की Mahindra 5 Door Thar में इस बार 5 दरवाज़े मिलने वाले हैं लेकिन इस बार उम्मीद ये भी की जाती है Mahindra 5 Door Thar में एक डेसेन्ट बूटस्पेस भी देखने को मिल सकता है इसके साथ ही रियर AC विंटस की भी उम्मीद की जाती है अगर महिंदा अपनी अपकमिंग That 5 Door में ये सभी फीचर्स दे देती है तो इस बार Thar 5 Door फैमिली के लिए भी एक प्रैक्टिकल और अच्छा ऑप्शन हो जाएगी।
Mahindra 5 Door Thar Engine (Expected)
एक बड़ा सवाल यह भी है की Mahindra 5 Door Thar में इंजन कौन सा मिलने वाला है तो Mahindra 5 Door Thar Launch Date के साथ ही इसकी भी कन्फर्मेशन आ गयी है इसमें आप को 2 इंजन ऑप्शन देखने को मिलेनेगे पहला 2.0 Liter Turbo Charged पेट्रोल इंजन आएगा जो की 150 PS पावर और 300 NM का मैसिव टार्क प्रोडूस करेगा।
इसके साथ ही आप को 2.2 Liter का Turbo Charged Diesel इंजन भी मिलने वाला है जो की 130 PS की पावर और 300 NM का टार्क प्रोडूस करेगा बात अगर ट्रांसमिशन की करें तो इसमें आपको मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ ही आटोमेटिक टार्क कनवर्टर का ऑप्शन दोनों हे टाइप के इंजन ऑप्शंस में मिल सकता है।
यह भी पढ़ें
Mahindra 5 Door Thar का मॉडल किस नाम से होगा
Mahindra 5 Door Thar के लिए Mahindra & Mahindra ने कई सारे नाम पेटेंट करवाने के लिए Armada, Cult, Rex, Centurian, Gladius जैसे नाम पब्लिक किये थे जिनमे से सबसे ज़्यादा सूटेबल Thar Armada ही लग रहा है कई कयास ऐसे भी लगाए जा रहे हैं की Mahindra & Mahindra ने Thar Armada के लिए पेटेंट भी फाइल कर दिया है आप हमें कमेंट सेक्शन में बताएं की आप को Thar के लिए कौन सा मॉडल नाम सूटेबल लग रहा है।
motorrevolve पर हम कुछ इसी तरह की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी और साथ ही ऑटोमोबाइल की दुनिया से जुडी और भी ख़बरें व सामग्री आसान भाषा में शेयर करते रहते हैं अगर आपको इसमें इंटरस्ट है तो नोटिफिवशं को सब्सक्राइब करना बिलकुल न भूलें ताकि जब भी हम कोई नयी जानकरी साझा करें तो उसका नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंच सके पोस्ट के बारे में हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय ज़रूर बातें जानकरी अगर अच्छी लगी हो तो अपनों के साथ ज़रूर शेयर करें।