Finding a Perfect Family Car
जब भी आप एक फैमिली कर लेने का प्लान करते हैं तो सबसे पहला सवाल यही होता है की गाड़ी Seven Seater होनी चाहिए यूं तो मार्केट में बहुत सी 7 सीटर गाड़ियां है लेकिन आज मैं आपको कुछ ऐसी 7 सीटर गाड़ियां सजेस्ट करूंगा जो आप अपने प्राइस रेंज और सेगमेंट के हिसाब से Best Seller और बेस्ट परफॉर्मर हैं।
1. Maruti Suzuki Ertiga
भारत में सबसे ज्यादा कर बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की तरफ से आने वाली अर्टिगा भारत की फैमिली कर सेगमेंट में कहीं ना कहीं पहली पसंद बन जाती है बात अगर टीका के प्राइस की करें तो यह 9.80 Lakh (ऑन रोड प्राइस लखनऊ) से शुरू होती है इसके टॉप मॉडल की कीमत Ertiga ZXi PLus ऑटोमेटिक 15.09 Lakh तक जाती है अर्टिगा में आपको CNG का ऑप्शन भी मिल जाएगा VXi (O) CNG ₹12.39 Lakh ZXi CNG 13.63 Lakh में मिल जायेगी।
सेफ्टी के पॉइंट ऑफ़ व्यू से जहां मारुति के पास सबसे कम सेफ कार्स है वहीं पर अर्टिगा को ग्लोबल NCAP में 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है जिसके चलते अर्टिगा आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है| अर्टिगा में आपको 1462 सीसी का इंजन मिलता है जिसमें आपको मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ऑप्शंस मिल जाते हैं अर्टिगा आपको पेट्रोल पर 18 से 19 KMPL और सीएनजी पर 21 से 24 KMPL की माइलेज दे देगी|
अर्टिगा में आपको सात अलग-अलग कलर ऑप्शन मिल जाएंगे
- Pearl Arctic White
- Splendid Silver
- Metallic Magma Grey
- Pearl Metallic Aburn Red
- Pearl Metallic Oxford Blue
- Dignity Brown
- Pearl Midnight Black
2. Toyota Rumion
Toyota India की तरफ से आने वाली Toyota Rumion मारुति सुजुकी अर्टिगा का ही Rebadget वेरिएंट है जिसे टोयोटा अपने ब्रांड के तले बेच्ता है Toyota Rumion में आपको मारुति सुजुकी अर्टिगा का1462 सीसी इंजन मिलेगा।
Toyota Rumion के बेस मॉडल की प्राइस स्टार्ट हो जाती है 11.98 lakh से वही जिसके टॉप मॉडल की कीमत 15.77 Lakh रुपए है Toyota Rumion में भी आपको सीएनजी का ऑप्शन मिल जाएगा लेकिन अर्टिगा में आपको दो मॉडल में सीएनजी का ऑप्शन मिलता था वहीं पर Toyota Rumion में आपको सिर्फ एक ही मॉडल Toyota Rumion S CNG में ही मिल पाएगा|
3. Mahindra Bolero Neo
Mahindra Bolero Neo महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की तरफ से आने वाली यह एसयूवी 7 सीटर अपनी दमदार परफॉर्मेंस और रिलायबिलिटी के लिए जानी जाती है Mahindra Bolero Neo में आपको टोटल चार मॉडल मिलेंगे इसके बेस मॉडल की Price 11.07 Lakh से शुरू होकर टॉप मॉडल N10 (O) की प्राइस 14.27 Lakh रुपए तक जाती है|
महिंद्र बोलोरो न्यू में आपको 1493 सीसी का डीजल मैन्युअल इंजन मिलता है और इस Seven Seater में आपको ऑटोमेटिक या सीएनजी का ऑप्शन नहीं मिलेगा अगर आप अपनी फैमिली के लिए एक रियर व्हील ड्राइव SUV देख रहे हैं तो आपको यह गाड़ी एक बार जरूर चेक आउट करनी चाहिए|
4. Mahindra Bolero
Mahindra Bolero महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की तरफ से आने वाली Mahindra Bolero को किसी भी तरह के इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है इस गाड़ी ने जब से भारतीय मार्केट में कदम रखा है खासकर भारतीय ग्रामीण क्षेत्र में अपना दबदबा हमेशा कायम रखा है|
आज भी ग्रामीण भारत में महिंद्रा बोलेरो किसी नाम की मोहताज नहीं है महिंद्र बोलोरो में कुल 3 मॉडल आते हैं बेस मॉडल जिसकी प्राइस 11 लाख 22 हजार शुरू होती है और टॉप मॉडल B6 ऑप्शनल जिसकी प्राइस 12 लाख 68000 ऑन रोड प्राइस लखनऊ तक जाती है, बात अगर Mahindra Bolero के इंजन की करें तो इसमें भी Mahindra Bolero NEO का ही 1493 सीसी का डीजल मैन्युअल इंजन आता है जिसके रिलायबिलिटी बेहतरीन है।
5. Citroen C3 Aircross Seven Seater
Citroen India की तरफ से आने वाली Citroen C3 Aircross अगर आपको प्रीमियम लुकिंग और स्मार्ट फीचर्स वाली Seven Seater फैमिली कार चाहिए तो Citroen C3 Aircross जो की एक फ्रांसीसी कंपनी है इसको एक बार जरूर चेक आउट करना चाहिए।.
Citroen C3 Aircross के बेस मॉडल की प्राइस की बात करें तो 11.32 Lakh से शुरू होकर इसका टॉप मॉडल 14.79 Lakh तक ऑन रोड लखनऊ पड़ जाता है जिसमें आपको 1199 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है Citroen C3 Aircross में 5 और 7 सीटर दोनों ऑप्शंस आते हैं| यह गाड़ी आपको Petrol पर 17 से 20 KMPL का माइलेज दे देगी| हालांकि Citroen अभी भारत में नई कंपनी है लेकिन प्राइस रेंज के हिसाब से यह कंपनी काफी अच्छे फीचर्स ऑफर कर रही है।
6. Renault Triber
Reanul India की तरफ से आने वाली Reanul Triber जो की फैमिली Seven Seater कार में सबसे सस्ती कर है इसकी बेस मॉडल की प्राइस 72.50 Lakh से शुरू हो जाती है इसके टॉप मॉडल की प्राइस 10.19 Lakh है| अगर बात Reanul Triber के इंजन की करें तो इसमें आपको 999 सीसी का पेट्रोल इंजन मिल जाता है इसमें आपको मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ऑप्शंस देखने को मिलेंगे|
यह इंजन आपको 18 से 21 KMPL की माइलेज आसानी से दे देगा, अगर आप एक सस्ती और माइलेज वाली Seven Seater कार देख रहे हैं तो यह आप के लिये बेस्ट Option हो सकता है।
उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए यूज़फुल रहेगी हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर बताएं और अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनों के साथ जरूर शेयर करें|
यह भी पढ़ें
Kia Sonet Facelift Details Revealed Here are the First Look And Specifications
Most Awaited Upcoming Electric Cars in 2024